नई दिल्ली, जनवरी 21 -- महिंद्रा के पोर्टफोलियो में अब थार उसकी सबसे पॉपुलर और ज्यादा बिकने वाली SUVs की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। ऐसे में कंपनी इसे समय-समय अपडेट देकर और भी बेहतर बना रही है। कंपनी ने हाल ही में XUV 7XO पेश की, जो XUV ​​700 का रीब्रांडेड और ज्यादा प्रीमियम वर्जन है। जबकि XUV 3XO ने मार्केट में डेब्यू किया। नए साल के कुछ ही हफ्तों में महिंद्रा एक और नया मॉडल लाने की तैयारी में लग रही है। दरअसल, कंपनी का एक ऑफिशियल टीजर सामने आया है, जिसमें थार रॉक्स का नया मॉडल दिख रहा है। ये टीजर महज 14 सेकंड का है। जिसमें थार को हेडलाइन ऑन करके दिखाया गया है। कंपनी को अक्सर अपडेटेड थ्री-डोर थार की टेस्टिंग करते हुए देखा गया है, जिसका डिजाइन थार रॉक्स से इंस्पायर्ड है। 2025 में प्रोटोटाइप कई बार देखे गए थे, लेकिन यह थ्री-डोर मॉडल के लिए ...