हरिद्वार, जून 16 -- हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से किशोरी को भगा कर ले जाने के मामले में युवक के खिलाफ पोक्सो और अपहरण का केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 13 जून को उनकी बेटी को आकाश नाम का युवक अपने साथ ले गया। सीसीटीवी फुटेज में भी वह आकाश के साथ जाती दिखाई दी है। परिजनों ने आरोप लगाया कि आकाश के पिता गोपाल प्रसाद ने उसे भगाने में सहयोग किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बताया कि सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल फोन की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...