गुमला, सितम्बर 9 -- गुमला, प्रतिनिधि । सदर थाना क्षेत्र एक 14 वर्षीय नाबालिग मूकबधिर किशोरी के साथ अधेड़ व्यक्ति के द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर पीड़िता के परिजनों ने गुमला थाना में लिखित आवेदन देते हुए नामजद बड़ा जिलिंगा निवासी 40 वर्षीय चंद्राकिशोर मुंडा को आरोपी बनाया है। आवेदन में कहा गया है कि पीड़िता पूरे परिवार के साथ शहर के एक मुहल्ले में किराये के मकान में रहती है। करमा पर्व के दो दिन पूर्व आरोपित ने पीड़िता को घर में अकेला देखकर जबरन दुष्कर्म कर किसी को नहीं बताने की धमकी दिया। परिजन के आने के बाद विक्षिप्त किशोरी रोने लगी। किशोरी को रोता देख परिजन अपने तरीके से पूछताछ की। तब किशोरी ने सारा वाकया बताया। इसके बाद परिजनों ने गुमला थाना पहुंच कर आरोपी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। उधर एफआईआर दर...