लखनऊ, जनवरी 21 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। प्रदेश की 14 लखपति दीदियों एवं उनके सहयोगियों द्वारा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर कर्त्तव्य पथ, नई दिल्ली में आयोजित होने वाली परेड में प्रतिभाग किया जाएगा। इन दीदियों को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा अपने कैम्प कार्यालय 7-कालिदास मार्ग लखनऊ से 23 जनवरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मिशन निदेशक दीपा रंजन ने बताया कि यह दीदियां दिल्ली मे परेड देखने से पहले केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिव राज सिंह चौहान के नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगी। सभी दीदियों को अन्य राज्यों की दीदियों के साथ दिल्ली भ्रमण भी 27 जनवरी को कराया जाएगा। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समूह की दीदियों को गणतंत्र दिवस परेड कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्...