रामपुर, जुलाई 13 -- शनिवार को क्षेत्र के छितौनी गांव में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नदी के रकबे में स्थित ग्राम समाज की 14 बीघा जमीन को पूर्व प्रधान के अवैध कब्जे से मुक्त करा दिया है। यह कार्रवाई जिला अधिकारी के निर्देश पर की गई, जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजीव चौधरी द्वारा की गई थी। राजस्व निरीक्षक कल्याण सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वरा भूमि पर अवैध कब्जे की डीएम साहब से शिकायत की गई थी। जिसपर एसडीएम साहब ने राजस्व विभाग की टीम गठित कर मौके पर भेजा। अवैध रूप से कब्जा की गई भूमि पर ट्रैक्टर चलवाकर कब्जामुक्त करवाया दिया गया है। कब्जामुक्त कराई गई भूमि श्रेणी 6(4) के अंतर्गत आने वाली ग्राम समाज की संपत्ति है और नदी क्षेत्र में आती है। वर्षों से इस जमीन पर निजी कब्जा बना हुआ था, जिसे अब प्रशासन द्वारा खाली कराया गया है...