लातेहार, दिसम्बर 23 -- चंदवा, प्रतिनिधि। झारखंड आंदोलनकारी मंच चंदवा प्रखंड समिति की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इंदिरा गांधी चौक स्थित जिला परिषद द्वारा निर्मित 14 दुकानों को झारखंड आंदोलनकारियों को देकर उन्हें सम्मान देने की मांग की गई है। प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि झारखंड आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले आंदोलनकारियों को अब तक उनका समुचित अधिकार और सम्मान नहीं मिल पाया है। मंच के प्रखंड अध्यक्ष धनेशर उंराव और सचिव जितेंद्र सिंह ने कहा कि झारखंड राज्य गठन में आंदोलनकारियों का योगदान ऐतिहासिक रहा है। आंदोलनकारियों को आज तक प्रखंड स्तर पर कोई ठोस लाभ नहीं दिया गया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। आंदोलनकारियों ने राज्य निर्माण के दौरान अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय संघर्ष में लगाया, लेकिन आज भी वे सरकारी योजनाओं और सुविधाओं से वंचित हैं। ...