मथुरा, दिसम्बर 12 -- मथुरा। मथुरा टैक्स बार एसोसिएशन और टैक्स बार एसोसिएशन यूथ ने आगामी 14 दिसंबर को खण्डेलवाल सेवा सदन, गोवर्धन रोड पर होने वाले अधिवक्ता महासम्मेलन और कर अधिवक्ता संगठन की 63वीं नई कार्यकारिणी की प्रथम बैठक को लेकर शनिवार को पत्रकार वार्ता में बताया गया कि यह अब तक सबसे बड़ा आयोजन होगा। पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में न्यायमूर्ति अशोक कुमार (सेवानिवृत्त), उच्च न्यायालय इलाहाबाद, उत्तर अधिवक्ता समिति द्वारा नामित ठाकुर बांके बिहारी मंदिर, वृंदावन के प्रतिनिधि, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। जबकि विशेष अतिथि के तौर पर उपायुक्त ग्रेड-2 अतीव (मथुरा) अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। पत्रकार वार्ता में बताया गया कि आयोजन स्थल खण्डेलवाल से...