नई दिल्ली, जुलाई 7 -- Small cap stock: कोलाब प्लेटफॉर्म्स के शेयरों में सोमवार को 2% का अपर सर्किट लगा। स्मॉल-कैप स्टॉक आज लगातार 14वें सत्र में तेजी के रुख पर रहा। इसी के साथ यह शेयर 39.08 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। पिछले 14 कारोबारी दिन में इस शेयर में कुल 52% की बढ़त दर्ज की गई। बता दें कि कंपनी द्वारा अरबों डॉलर के ईस्पोर्ट्स बाजार में प्रवेश करने की घोषणा के बाद से स्टॉक में तेजी देखी जा रही है, जिसका उद्देश्य भारत में डिजिटल खेलों के भविष्य को नया आकार देना है। कंपनी भारत की डिजिटल-नेटिव जनरेशन के लिए प्लेयर-फोकस प्रतिस्पर्धी गेमिंग प्लेटफॉर्म विकसित कर रही है।कंपनी ने क्या कहा? कोलाब प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पुनीत सिंह ने कहा, "गेमिंग अब केवल एक शौक नहीं रह गया है, यह एक वैध पेशे, एक स्केलेबल आय अवसर और एक शक...