रामगढ़, जनवरी 13 -- रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। बीते 14 दिनों से जिले के स्वास्थ्य विभाग की प्रशासनिक व्यवस्था गंभीर चुनौती से जूझ रही है। सिविल सर्जन का पद खाली रहने के कारण जिला स्तर के स्वास्थ्य विभाग के दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। निवर्तमान सिविल सर्जन महालक्ष्मी प्रसाद 31 दिसंबर 2025 को सेवानिवृत्त हो चुकी हैं। जिसके बाद से अबतक किसी को सिविल सर्जन का प्रभार नहीं सौंपा गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार निवर्तमान सिविल सर्जन ने उपायुक्त को पत्र लिखकर अपने स्तर पर प्रभार देने के बजाय जिला प्रशासन से प्रभार की प्रक्रिया पूरी कराने का अनुरोध किया था। हालांकि जिले के डीसी ने विभागीय सचिव को जिले में खाली पड़े सिविल सर्जन के पद की पदस्थापन के लिए पत्र लिखा है। लेकिन अब तक इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जबकि स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारि...