पूर्णिया, जून 6 -- पूर्णिया। एमबीए प्रथम सेमेस्टर और एमसीए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा की अब 14 जून को आयोजित की जायेगी। पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक प्रो अरविंद कुमार वर्मा ने 4 जून को होने वाली एमबीए प्रथम सेमेस्टर और एमसीए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि विस्तारित कर दी है। इस सदंर्भ में जारी नोटिस में सूचित किया गया है कि 4 जून को होनेवाली एमबीए प्रथम सेमेस्टर एवं एमसीए तृतीय सेमेस्टर दिसम्बर, 2023 की परीक्षा अपरिहार्य कारणवश स्थगित की जाती है। 4 जून को होने वाली परीक्षा 14 जून को होगी। सभी परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...