सीतामढ़ी, जून 13 -- पुपरी। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, उप जिला शाखा, पुपरी के तत्वावधान में रक्तदाता समूह, पुपरी एवं गुरुकुल विद्या मंदिर आगामी 14 जून शनिवार को विद्यालय परिसर में प्रातः 11 बजे से संध्या 04 बजे तक जिले के थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी। इस आशय की जानकारी देते हुए रेडक्रॉस पुपरी शाखा के सचिव अतुल कुमार ने बताया कि जिले में चार दर्जन से अधिक थैलीसीमिया पीड़ित बच्चे हैं, जिन्हें प्रत्येक माह एक से दो बार रक्त चढ़वाने का दंश झेलना पड़ता है। रक्त केंद्र में रक्त की कमी होने से इन थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के समक्ष जीवनरक्षा की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसी परिपेक्ष्य में आगामी 14 जून शनिवार को गुरुकुल विधा मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। ...