जामताड़ा, जुलाई 13 -- नारायणपुर, प्रतिनिधि। समाग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत बीआरसी कार्यालय नारायणपुर में 14 जुलाई सोमवार को दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त आशय की जानकारी शिक्षा विभाग के बीपीओ अनामिका हांसदा ने दिया। उन्होंने बताया कि उक्त दिव्यांगता जांच शिविर के माध्यम से दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता की जांच की जाएगी। इसके पश्चात पूर्व से चिन्हित 37 दिव्यांग बच्चों को उपकरण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस शिविर में भाग लेने हेतु विद्यालय के सभी प्रधानाध्यापकों को सूचना दी गई है। ताकि वे अपने-अपने विद्यालय के दिव्यांग बच्चों को उक्त शिविर में लाकर उसकी दिव्यांगता की जांच करवा सके। उन्होंने बताया कि उक्त शिविर में विद्यालय में पढ़ने वाले 3 वर्ष से 18 वर्ष तक के आयु वाले दिव्यांग बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक दिव्यांगता की...