नई दिल्ली, जुलाई 12 -- बेंगलुरू की कंपनी एंथम बायोसाइसेंज (Anthem Biosciences) ने एंकर निवेशकों से 1016.02 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 11 जुलाई को खुला था। 60 एंकर निवशेकों से यह पैसा कंपनी ने जुटाया है। बता दें, रिटेल निवेशकों के लिए यह आईपीओ 14 जुलाई को खुलेगा। वहीं, निवेशकों के लिए 16 जुलाई तक का मौका दांव लगाने के लिए मिलेगा। शुक्रवार को कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा था कि एंकर निवेशकों को 1.78 करोड़ शेयर अलॉट किए गए हैं। एंकर निवेशकों को यह शेयर 570 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से अलॉट किए गए हैं। यह भी पढ़ें- 2 पर मिलेंगे 1 शेयर फ्री, कंपनी ने किया रिकॉर्ड डेट का ऐलानक्या है प्राइस बैंड? कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 540 रुपये से 570 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किए हैं। कंपनी की तरफ से 26 शेयरों का...