बरेली, सितम्बर 13 -- हजरत शाह सकलैन एकेडमी की तरफ से सामूहिक निकाह कार्यक्रम का आयोजन 14 सितंबर को होगा। शुक्रवार को मोहल्ला शाहबाद स्तिथ शाह सकलैन एकेडमी ऑफिस में कार्यक्रम की जानकारी दी गई । प्रेस कांफ्रेंस एकेडमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. इस्माईल क़ुरैशी की अध्यक्षता में हुई। इस्माईल क़ुरैशी ने बताया कि शाह सकलैन मियां के दूसरे वार्षिक उर्स के मौके पर पिछले वर्ष की तरह इस साल भी एकेडमी की ओर से बिशप मंडल इंटर कॉलेज के मैदान में शाम को इज्तिमाई निकाह (सामूहिक विवाह) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...