नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- महज 14 साल की उम्र में पारिवारिक विवाद के बाद घर छोड़ने वाली दिल्ली की एक लड़की की जिंदगी की दर्दनाक कहानी आपको रुला देगी। पूरा मामला तब सामने आया, जब 40 दिनों तक मौत से लड़ने के बाद उसने दिल्ली के गुरु तेग बहादुर (GTB) अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, लड़की दिल्ली के दयालपुर इलाके की रहने वाली थी। साल 2023 में वह पारिवारिक विवाद के बाद घर से निकल गई थी। हैरानी की बात यह है कि परिजनों ने न तो उसकी गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट दर्ज कराई और न ही पुलिस से संपर्क किया। घर से निकलने के बाद लड़की सड़कों पर भटकती रही और गुजारे के लिए कूड़ा बीनने लगी। यह भी पढ़ें- कब्रिस्तान भी नहीं, यमुना बाढ़ वाले इलाकों में नहीं कर सकते निर्माण- दिल्ली HC यह भी पढ़ें- छोटे अपर...