लखीमपुरखीरी, जून 15 -- ग्राम पंचायतों के विकास के लिए शासन ने इस वित्तीय वर्ष की राज्य वित्त की दूसरी किस्त जारी कर दी है। ग्राम पंचायतों को 14 करोड़ 70 लाख रुपए दिए गए हैं। इस धनराशि से ग्राम पंचायतों की बैठक में तय की गई कार्ययोजना के अनुसार विकास कार्य कराए जाएंगे। इसकी लगातार मानीटरिंग की जाएगी। जिले में 1164 ग्राम पंचायतें हैं। ग्राम पंचायतों के विकास के लिए शासन ने राज्य वित्त से धनराशि जारी कर दी है। ग्राम सभा की बैठक में पास प्रस्तावों के अनुसार ही इस धनराशि से गांवों में विकास कार्य कराए जाएंगे। राज्यवित्त की धनराशि से नाली, खड़ंजा, इण्टरलॉक लगाई जा सकती है। इसके अलावा पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय की मरम्मत आदि का काम हो सकेगा। इसके अलावा ग्राम पंचायत के संविदा, मानदेय पर काम करने वाले कर्मचारियों के मानदेय का भुगतान किया जाएगा। ...