नई दिल्ली, जून 7 -- दिल्ली में 14 और 15 साल के दो लड़कों ने चाकू घोंपकर 16 साल के एक लड़के की जान ले ली। पुलिस ने दोनों आरोपी लड़कों को पकड़ लिया है। पूछताछ के दौरान नाबालिग लड़कों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल किया गया खून से सना चाकू एक पार्क से बरामद कर लिया है। मध्य दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में 16 साल के एक लड़के की चाकू घोंपकर हत्या करने के आरोप में दो नाबालिगों को पकड़ा गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि 14 और 15 साल के दोनों आरोपियों को गुरुवार को पकड़ा गया और उनके पास से एक चाकू बरामद किया गया। मध्य दिल्ली के डीसीपी निधिन वलसन ने बताया कि 2 जून को पीसीआर को सूचना मिली थी कि तलीवालान बस्ती में दुर्गा मंदिर के पास एक लड़का बेहोश और खून से लथपथ पड़ा है। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि लड...