नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- Apple ने अपनी 14 इंच की MacBook Pro कैटेगरी में एक बड़ा अपडेट किया है नए M5 चिप के साथ आए हैं। कंपनी ने इसे नए AI और ग्राफिक्स वर्कलोड्स को बेहतर तरीके से संभालने के लिए तैयार किया है। नई MacBook Pro 14 M5 के साथ Apple का दावा है कि AI-आधारित कार्यों में यह 3.5 गुना बेहतर परफॉरमेंस देगा, जबकि ग्राफिक्स वर्कलोड्स में 1.6 गुना तेजी लाएगा। इसके अलावा, SSD स्पीड को भी दोगुना करने की बात सामने आई है। MacBook Pro 14 की कीमत भारत में इस मॉडल की सबसे निम्न वेरिएंट होगी 16GB Unified Memory + 512GB SSD, जिसकी कीमत 1,69,900 रुपए रखी गई है। इसके अलावा 1TB SSD व 24GB/32GB ऑप्शन के साथ और मॉडलों की कीमतें क्रमशः 1,89,900 रुपए और 2,09,900 रुपए हैं। यह भी पढ़ें- गुम या खो गया Voter Id Card तो घर बैठे 10 मिनट में बनाएं नया, बहुत आ...