देहरादून, दिसम्बर 18 -- वर्षवार भर्ती की मांग को लेकर नर्सिंग बेरोजगारों का धरना गुरुवार को भी 14वें दिन जारी रहा। एकता विहार धरना स्थल पर नर्सिंग एकता मंच के बैनर तले 14वें दिन भी धरना जारी रहा। कहा कि जब तक सरकार लिखित आश्वासन नहीं देती, आंदोलन खत्म नहीं होगा। एक प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। नर्सिंग एकता मंच के अध्यक्ष नवल पुंडीर ने सरकार के रवैये पर नाराजगी जताई। कहा कि प्रदेश भर से आए नर्सिंग कर्मी पिछले करीब दो सप्ताह से शांतिपूर्ण तरीके से अपनी जायज मांगों के लिए आवाज उठा रहे हैं, लेकिन सरकार ने चुप्पी साधी है। इस दौरान मधु उनियाल, सुभाष रावत, सरिता जोशी, राजेंद्र कुकरेती और प्रवेश रावत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...