नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- Solarium Green Energy के शेयरों की कीमतों में आज 13 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। इस स्टॉक में चर्चित निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल ने भी दांव लगाया है। कंपनी की दूसरी तिमाही की शेयरहोल्डिंग के अनुसार मुकुल महावीर अग्रवाल ने 6,00,000 शेयर खरीदे हैं। उनकी कंपनी में कुल हिस्सेदारी 2.88 प्रतिशत के बराबर है। बता दें, मार्च तिमाही के अंततक कंपनी में उनकी कोई हिस्सेदारी नहीं थी। मुकुल महावीर अग्रवाल ने अपने पोर्टफोलियो में ऐसे समय में इस स्टॉक को जोड़ा है जब दूसरी तिमाही के दौरान यह 26 प्रतिशत टूट चुका है। हालांकि, 30 सितंबर से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 6 प्रतिशत की तेजी आई है। यह भी पढ़ें- 2 दिन में 22% की तेजी के बाद 36 रुपये पहुंचा स्टॉक, इस खबर से गदगद निवेशकआज 13% चढ़ा भाव Solarium Green Energy क...