भदोही, सितम्बर 16 -- भदोही, संवाददाता। जिले की पुलिस की ओर से सोमवार को भी अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट के नजर आए बाइक सवारों का चालान किया गया। साथ ही पेट्रोल पंप संचालकों को हिदायत दिया गया कि बिना हेलमेट के आने वालों को पेट्रो पदार्थों को कदापि ना दें। अभियान में सोमवार को 139 वाहनों का चालान किया गया। यातायात पुलिस ने 92, कोईरौना थाने की पुलिस ने आठ, ऊंज ने छह, सुरियावां ने 17, महिला थाना ने 16 बाइकों का चालान किया। इसके अलावा यातायात नियमों के उलंघन में एक वाहन सीज किया गया तथा 14 चार पहिया वाहनों का चालान किया। प्रदेश सरकार के निर्देश पर लगातार अभियान जारी है। इसके बाद भी लोगों में सुधार नहीं आ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...