गाजीपुर, सितम्बर 14 -- गाजीपुर, संवाददाता। शासन के निर्देश पर रविवार को सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें कुल 1356 मरीजों के सेहत की जांच हुई। वायरल फीवर से ग्रसित मरीजों की संख्या अधिक रही। चिकित्सकों ने मरीजों को दवा के साथ बीमारियों से बचाव के लिए भी सुझाव दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुनील कुमार पाण्डेय ने बताया कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 281 पुरुष, 287 महिलाएं, 74 बच्चे इलाज के लिए आए थे। जांच के बाद स्वांस से परेशान 75, पेट के 197, मधुमेह के 91, त्वचा संबंधी बीमारी के 114, टीबी के संभावित मरीज 11, कम खून वाले आठ, उच्च रक्त चाप के 84 रोगियों का इलाज हुआ। इसके अलावा 95 सामान्य बीमारियों से जुडे मरीज आरोग्य मेले में आए थे। उन्होने बताया कि केंद्रों पर मरीजों के सेहत...