देहरादून, अगस्त 21 -- फोटो देहरादून। 131 बार रक्तदान करने वाले देहरादून के योगेश अग्रवाल को दिल्ली में आयोजित एक सम्मान समारोह में महारक्तवीर सम्मान से नवाजा गया। इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन की ओर से देशभर के रक्तदानियों और महारक्तदानियों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया था। मुख्य अतिथि लेह लद्दाख के उपराज्यपाल कविंद्र गुप्ता, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री कैलाश मेघवाल, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने रक्तदाताओं को नवाजा। राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने अध्यक्षता की। इसमें सौ से ज्यादा महारक्तवीरों को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...