गोपालगंज, अक्टूबर 9 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। जिला उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को मीरगंज थाने के जिंगना ढाला के समीप से 131 कार्टन शराब के साथ एक पिकअप व उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के मनोज साह हैं। उनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि रोज की तरह टीम जिगना ढाला के समीप मुख्य पथ पर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही पिकअप की तलाशी ली गई। प्रारंभिक जांच में पिकअप में बंद बॉक्स दिखे। बॉक्स खोलने पर उसमें 131 कार्टन यानी 1275 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। शराब बरामदगी के बाद तस्कर को गिरफ्तार कर पिकअप जब्त कर लिया गया। तस्कर ने स्वीकार किया कि पिकअप में लोड की ...