बीजापुर, अक्टूबर 16 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जल्द ही देश का सबसे बड़ा नक्सल सरेंडर होने की खबर है। जगदलपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में नक्सली सरेंडर करेंगे। गुरुवार को बीजापुर जिले से नक्सल प्रवक्ता और DKSZC नेता रूपेश उर्फ सतीश उर्फ आसन्ना अपने 130 साथियों के साथ भैरमगढ़ (बीजापुर जिले का ब्लॉक) पहुंचकर फोर्स के सामने सरेंडर करेगा, लेकिन इसकी औपचारिक घोषणा बस्तर के कार्यक्रम में होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की पूरी माड़ डिवीजन की टीम 70 से ज्यादा हथियारों के साथ इंद्रावती नदी के पार से भैरमगढ़ पहुंचेगी। माओवादी रूपेश ने ही कुछ दिनों पहले प्रेस नोट जारी कर शांति वार्ता के लिए केंद्र सरकार से नक्सल विरोधी अभियान को 6 महीनों के लिए रोकने का आग्रह किया था। रूपेश समेत समर्पण करने वा...