संभल, अक्टूबर 12 -- दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैय्यादूज को लेकर खाद्य और पेय पदार्थों में मिलावट को जिला का खाद सुरक्षा विभाग सक्रिय बना हुआ है। शनिवार को जिले में चार स्थानों पर छापेमारी की गई। टीम ने चन्दौसी में 130 किलोग्राम मिलावटी पनीर पकड़ा है। सभी स्थानों से नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। शनिवार की दोपहर मंडी के पास गुमथल तिराहे चन्दौसी पर बदायूं से एक टैंपो में प्लास्टिक के तीन ड्रम में ले जा रहा था, जिसमें लगभग 130 किलोग्राम मिलावटी पनीर था। इसकी भनक खाद सुरक्षा विभाग की टीम को लग गई और वह मौके पर पहुंच गई। मिलावटी होने के संदेह पर नमूना जांच के लिया गया l इस पनीर 200-220 रुपए प्रति किलो के दर से चन्दौसी में लाया जा रहा था। पनीर की गुणवत्ता काफी घटिया होने की पुष्टि होने पर विभागीय टीम द्वारा पनीर को गहरे गड्ढे में...