लखनऊ, सितम्बर 19 -- लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के नानपारा-नेपालगंज स्टेशनों के मध्य 19.33 किलोमीटर की नई विद्युतीकृत रेल लाइन (25,000 वोल्ट एसी क्षमता) की संरक्षा का परीक्षण किया गया। इस दौरान 130 किमी प्रति घंटा की स्पीड से ट्रायल किया गया जो सफल रहा। डीआरएम गौरव अग्रवाल ने कहा कि यह परियोजना तराई क्षेत्र के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होगी। बेहतर कनेक्टिविटी होने से क्षेत्र के लोग अब महानगरों तक आसानी से यात्रा कर सकेंगे। ट्रायल के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर मंडल प्रणजीव सक्सेना ने पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) अभय कुमार गुप्ता, डीआरएम गौरव अग्रवाल सहित निर्माण संगठन के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में इस रेल खंड का गहन निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...