सासाराम, सितम्बर 6 -- सासाराम। जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आगामी 13 सितंबर को डिहरी आएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जन सुराज के जिला महासचिव अतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को पार्टी के द्वारा प्रशांत किशोर के 11 सितंबर से 21 सितंबर का शेड्यूल जारी किया गया है। जिसके अनुसार आगामी 13 सितंबर को प्रशांत किशोर डिहरी विधानसभा क्षेत्र में बिहार बदलाव जनसभा को संबोधित करेंगे। वे भोजपुर में अगिआंव विधानसभा क्षेत्र में जनसभा के बाद डेहरी पहुंचेंगे। अभी डिहरी विधानसभा क्षेत्र में सभा स्थल निर्धारित नहीं किया गया है। जल्द ही सभा स्थल का भी निर्धारण कर लिया जाएगा। बताया गया कि डिहरी विधानसभा क्षेत्र में प्रशांत किशोर का दूसरा दौरा होगा। इसके पूर्व वो डिहरी में बुद्धजीवियों के साथ बैठक कर चुके हैं। इस माह में प्रशांत किशोर का रोहतास ज...