नई दिल्ली, जनवरी 15 -- दिल्ली के रहने वाले 32 साल के हरीश राणा पिछले 13 साल से एक ऐसी स्थितिमें हैं, जहां उनका शरीर तो जीवित है लेकिन होश बिल्कुल नहीं है। पिछले 13 सालों से 'कोमा' जैसी स्थिति में रह रहे 32 साल हरीश राणा के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में अहम फैसला देने वाला है। हरीश के माता-पिता की ने अपने बेटे को दर्द से राहत देने के लिए लाइफ सपोर्ट हटाने की इजाजत मांगी थी। साल 2013 में रक्षाबंधन के दिन, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हरीश एक बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिर गए थे। इस हादसे में उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद से वे न तो हिल सकते हैं और न ही किसी बात का जवाब दे सकते हैं। वे केवल मेडिकल ट्यूबों के जरिए सांस ले पा रहे हैं और जहां से उन्हें खाना मिल रहा है। यह भी पढ़ें: 17 हजार पुलिस थाने अलर्ट, 2 लाख...