कोडरमा, जून 11 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए कोडरमा बिजली कार्यालय परिसर में 13 जून और 14 जून को विशेष बिजली बिल सुधार शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में उपभोक्ताओं को बिजली बिल में सुधार व समाधान का सीधा अवसर मिलेगा। शिविर में भाग लेने के लिए उपभोक्ताओं को पुराने बिजली बिल, मीटर रीडिंग की जानकारी व पहचान पत्र जैसे आवश्यक कागजात के साथ आना हेागा। शिविर के आयोजन की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता रणधीर कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए यह शिविर आयोजित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...