वाराणसी, जनवरी 14 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के 13 वार्डों में सीवर ओवरफ्लो की समस्या समाधान के लिए 527 करोड़ रुपये से 200 किमी सीवर लाइन बिछाई जाएगी। मंगलवार को शासन ने इसके लिए धनराशि जारी कर दी। ये 18 वार्डों की सूची में शामिल हैं, जिनमें सीवर लाइन सिरे से बिछाई जानी है। इन वार्डों में हुकुलगंज, नई बस्ती, प्रहलाद घाट, कृतिवाशेश्वर, शिवपुरवा, तुलसीपुर, बिरदोपुर, काजीपुरा, शिवाला, नगवां, बागहाड़ा, जंगमबाड़ी, बंगाली टोला शामिल हैं। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने बताया कि अन्य पांच वार्डों में सीवर लाइन बिछाने के प्रस्ताव को इसी सप्ताह कैबिनेट से मंजूरी मिलने की संभावना है। ट्रेंचलेस तकनीक से पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इसमें सड़क, गली के मोड़ पर गड्ढा करके पूरे रास्ते में पाइप बिछाया जाएगा। इससे तमाम जगहों पर गड्ढे नहीं करने होंगे। पिछले द...