सहरसा, जुलाई 9 -- सहरसा, नगर संवाददाता। जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बनगांव थाना पुलिस ने रविवार देर शाम 435 लीटर (4350 बोतल) कोडिन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने दो वाहनो को जब्त कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद सिरप की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 13 लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सदर थाना क्षेत्र के बैजनाथपट्टी निवासी सत्यम कुमार एवं विपुल कुमार तथा बनगांव थाना क्षेत्र के रहुआमणि निवासी अजीत कुमार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी विपुल कुमार पूर्व में शराब तस्करी के एक मामले में भी संलिप्त रहा है। पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना: साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर जिले में अवैध शराब व नशे के खिलाफ सघन सर्च अभियान चलाया...