बस्ती, दिसम्बर 27 -- बस्ती, निज संवाददाता। ठंड से बचाव के उपाय का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को डीएम समेत 30 से अधिक अधिकारी फील्ड में उतरे। इन अधिकारियों ने जिले के 13 रैन बसेरों, 63 से अधिक गोशालाओं और 253 अलाव स्थल का भौतिक सत्यापन किया। डीएम कृत्तिका ज्योत्सना ने एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, एसडीएम सदर शत्रुहन पाठक, पीडी राजेश कुमार व ईओ अंगद गुप्ता के साथ नगर पालिका परिषद बस्ती परिसर स्थित गोशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अलाव जलता मिला। चारो तरफ से तिरपाल और प्लास्टिक के पन्नियों को हवा व ठंड रोकने के लगाया मिला। अधिकारियों की इस टीम ने पाण्डेय बाजार स्थित गोशाला को देखा और ईओ अंगद गुप्ता को व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश दिया। इस दौरान सीवीओ डॉ. अरुण कुमार गुप्ता व शहरी क्षेत्र के ...