लखनऊ, सितम्बर 15 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता बाल देखरेख संस्थाओं में रह रहे बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण व टीकाकरण के लिए बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में 13 फार्मासिस्टों की नियुक्ति की गई है। नव नियुक्त फार्मासिस्टों को तैनाती दे दी गई है और अब इससे बाल संरक्षण को नई गति मिलेगी। प्रमुख सचिव, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार लीना जौहरी की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर पूरी सावधानी बरती जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...