हाथरस, नवम्बर 3 -- 13 दिसम्बर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन -(A) हाथरस। दीवानी न्यायालय में शनिवार 13 दिसम्बर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा है कि आपसी सुलह-समझौता के आधार पर लंबित मुकदमों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जायेगा। उन्होंने आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला स्तर पर प्रत्येक विभाग द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत मे सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं तथा लंबित मुकदमों से प्रभावित लोगों से इस सुनहरे मौके का लाभ उठाने की अपील की है। अपर जनपद न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रशान्त कुमार के अनुसार 13 दिसम्बर शनिवार राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक मामले, धारा-138 पराक्रम्य लिखित अधिनियम, वसूली वाद आद...