उन्नाव, जनवरी 26 -- उन्नाव, संवाददाता। गर्मी के दिनों में सब स्टेशनों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त रहे, इसकी तैयारी अभी से शुरू है। पहली बार ऐसा है, जब एमडी के आदेश पर एक साथ 13 टीजी-2 को प्रभारी जेई को जिम्मा दिया गया है। वह बाकायदा अवर अभियंता के अनुरूप कार्य करेंगे। सब स्टेशन की हर छोटी बड़ी ख़ामी को खत्म करने, उपभोक्ता की सुनवाई कर निराकरण कराने की जिम्मेदारी भी होगी। किसी मामले में जवाबदेही भी तय की जाएगी। असल मे उन्नाव जिले में 52 सब स्टेशन बिजली विभाग के बने है। इसमें व्यवस्था सुधार व सुचारू रखने के लिए 38 अवर अभियन्ताओ की तैनाती की गई है। इन्ही 38 अवर अभियंताओ पर पूरे जिले की बिजली व्यवस्था दुरूस्त रखने के अलावा राजस्व वसूली आदि कई जिम्मेदारी तय की गई थी। अतिरिक्त चार्ज के नीचे दबे अभियंता अपने काम को पूरा करने में नाकाम नजर आ...