सीतापुर, सितम्बर 1 -- सीतापुर, संवाददाता। शहर के रस्योरा स्थित रीजेन्सी पब्लिक स्कूल में एनुअल एवार्ड कानफेल-2025 का आयोजन किया गया। जिसमें रिटायर्ड आईआरएस आरिफ गौरी कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए हैं। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीन गौरी मौजूद रहीं। मुख्य अतिथि ने आईएससी-2025 के टॉपर सूरज शाक्य, वैभव सिंह, जिज्ञाशु त्रिवेदी, नैना तेजवानी, हर्ष रस्तोगी और आईसीएसई-2025 यशिका कुकरेजा, तेजस्व सोनी, विनायक टंडन, मिनहाजुद्दीन अंसारी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वार्षिक परीक्षा में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान लाने वाले केजी से लेकर 11 वीं तक के सभी छात्र-छात्राएं भी सम्मानित हुए हैं। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को 13 छात्रवृत्तियों से भी लाभान्वित किया गया। जिसमें दो छात्राओं को सैय्यद मोहम्मद रफी मेमोरियल छात्रवृत्ति के रुप...