बुलंदशहर, जनवरी 4 -- थाना क्षेत्र में दिन ढलते ही चोरों ने 13 खंभों के बीच की करीब 500 मीटर की लाइन चोरी कर ली। चोरों ने पहले 33 केवीए लाइन के नीचे से गुजर रही हाई टेंशन लाइन को ब्रेकडाउन कर दिया। इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया। लाइन ब्रेकडाउन होने के बाद भी बिजली विभाग के कर्मचारियों ने फाल्ट देखने की जहमत नहीं उठाई और चोर आसानी से लाइन काट ले गए। वहीं वही पूरी रात फीडर के अंतर्गत आने वाले सभी गांव रात भर अंधेरे में डूबे रहे। सुबह होने पर लाइनमैन ने मौके पर जाकर देखा तो चोरी की जानकारी लगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नरसेना थाना क्षेत्र के गांव यूनिसपुर में रजवाहे के पुल के समीप दौलतपुर कलां विद्युत केंद्र से पोषित बलरामपुर फीडर की 11 केवीए की लाइन खींची हुई है। इसी लाइन के ऊपर जहांगीराबाद से आ रही 33 केवीए की बिजली की लाइन भी खींची...