देवघर, दिसम्बर 26 -- देवघर, प्रतिनिधि। रिखिया थाना के लेटवा गांव निवासी ब्रिटिश राउत ने थाना में आवेदन देकर 13 लोगों के खिलाफ मारपीट कर घायल करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है। गांव के प्रसादी राय, नरेश राय, श्रवण राय, संतलाल राउत, बसंत राउत, बिष्णु राउत, कृष्णकान्त राउत, उदय राउत, समीर राउत, दिनेश राउत, रंजीत राउत, अजीत राउत, विनोद राउत, पिंकू राउत, विजय राउत, प्रमोद राउत को आरोपी बनाया गया है। जिक्र है कि आरोपियों ने एकजुट होकर हाथों में लाठी-डंडा लेकर गाली-ग्लौज करते हुए घर आए। विरोध करने पर सभी ने मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। पुत्र गौतम राउत बचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट की गयी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...