शामली, अक्टूबर 4 -- उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आगामी 12 अक्तूबर को आयोजित होने वाली पीसीएस परीक्षा 2025 के लिए जिले 13 विद्यालयों को परीक्षाकेंद्र बनाया गया है। इन परीक्षा केंद्रों पर 5,688 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को सफल एवं शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है। परीक्षा केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। साथ खुफिया विभाग भी सक्रिय हो गया है। एसटीएस भी परीक्ष केंद्रों पर पैनी नजर रख रही है। 12 अक्तूबर में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती का निर्णय लिया है। परीक्षा के दौरान कानून-व्यवस्था पर पैनी नजर रखने के लिए खुफिया विभाग को भी सक्रिय कर दिया गया है। केंद्रों पर सुरक्षा जांच के लिए अतिरिक्त पुल...