बांदा, जनवरी 13 -- बांदा। संवाददाता सड़क दुर्घटनाओं पर कमी लगाये जाने के उद्देश्य से टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तेरहवें दिवस श्याम लाल सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, वीरेंद्रनाथ राजभर यात्री मालकर अधिकारी, चेकिन अभियान चलाया। ओवरलोड माल वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 13 ओवरलोड वाहनों को जनपद के विभिन्न थानों में निरुद्ध किया। बताया कि इसके अतिरिक्त 36 ओवरस्पीड, 94 बिना हेलमेट, 13 बिना सीटबेल्ट, 27 रांग साइड, 12 वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने, अन्य अभियोगों में 33 वाहनों का चालान किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...