नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- Apple ने अपनी टैबलेट श्रेणी में एक बड़ा अपडेट कर दिया है कंपनी ने iPad Pro मॉडल्स को नई M5 चिप के साथ पेश किया है। भारत में इनकी शुरुआत Rs.99,900 से हुई है और प्री-आर्डर अभी से शुरू हो चुके हैं। नई iPad Pro लाइनअप दो वेरिएंट्स में आती है 11 इंच और 13 इंच मॉडल्स। इन दोनों मॉडल्स को पतला और हल्का रखा हुआ है। सबसे खास बात यह है कि M5 चिप AI वर्कलोड्स में पिछले M4 मॉडल की तुलना में लगभग 3.5 गुना बेहतर परफॉरमेंस देने का दावा करता है। साथ ही, नए N1 वायरेलस चिप और C1X मोडेम के साथ कनेक्टिविटी में भी बड़े सुधार हुए हैं। iPad Pro M5 की भारत में कीमत और उपलब्धता iPad Pro M5 भारत में Apple स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए पहले से ही उपलब्ध है। यह 22 अक्टूबर से सीधे Apple की वेबसाइट, Apple के ऑफलाइन स्टोर जैसे Apple BKC, बेंगलुरु स...