नई दिल्ली, अगस्त 7 -- POCO ने अपनी पॉपुलर M7 सीरीज में एक नया फोन लॉन्च करने वाला है जो POCO M7 Plus 5G होगा। यह फोन 13 अगस्त 2025 को लॉन्च होगा। Flipkart पर इसकी माइक्रोसाइट भी लाइव हो चुकी है, जिसमें फोन का डिजाइन एक आकर्षक ग्रेडिएंट (सफेद बॉडी के साथ लाल और नीले एजेज़) की झलक मिली है।यदि रिपोर्टों पर यकीन करें, तो इस फोन में Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर, 6.9‑इंच 144Hz FHD+ डिस्प्ले, और बड़ी 7000 mAh बैटरी मिलेगी जो इसे बजट रेंज में एक दमदार ऑप्शन बनाती हैं। POCO M7 Plus 5G की कीमत (लीक) POCO M7 Plus 5G की कीमत 15,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है, जिससे यह स्मार्टफोन बजट‑स्मार्टफोन सेगमेंट में गेम‑चेंजर साबित हो सकता है। यह फोन उन यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है जो पावरफुल परफॉर्मेंस, लंबी‑लाइफ बैटरी चाहते हैं। यह भी पढ़ें- सुपर प्लान: Rs...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.