बेगुसराय, सितम्बर 12 -- गढ़पुरा। देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन 13 अक्टूबर को किया जाना है। जानकारी देते हुए भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के प्रखंड संयोजक सुशील सिंघानिया ने बताया कि 13 अक्टूबर को होने वाले परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को पुस्तक उपलब्ध कराया जा रहा है। इस परीक्षा में पंचम वर्ग से लेकर 12वीं वर्ग तक के छात्र-छात्रा भाग लेंगे। बताया गया कि भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा से छात्रों का बौद्धिक विकास होता है। अपने सभ्यता संस्कृति का ज्ञान अर्जित होता है। परीक्षा में शामिल होने वाले विधालय के छात्र-छात्राओं से संपर्क किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...