शामली, जुलाई 16 -- नगर में विकास कार्य सही ढंग से नही कराये जाने व चेयरमैन द्वारा सभासदों की बात नही सुनने के विरोध में 13वें दिन भी सभासद पालिका परिसर में धरने पर बैठे रहे। नगर पालिका चैयरमेन द्वारा विकास कार्यो में भेदभाव व विकास कार्यो के अनदेखी के विरोध में पिछले 13 दिन से तौसीफ, राजपाल, फिरोज खान, शाहिद हसन, राशिद बागवान, उमेद राणा, मौलवी फुरकान समेत 14 सभासद नगरपालिका परिसर में धरने पर बैठे हैं। बाद में पांच सभासदों द्वारा भूख हडताल की गई थी। वार्ड 21 के सभासद शाहिद की हालत बिगडने पर उन्हे शामली हास्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। इसके अलावा अन्य सभासदों की भी हालत बिगड गई थी, जिसके बाद उनकी भी भूख हडताल खत्म करा दी थी। मंगलवार को 13वें दिन भी सभासद पालिका परिसर में धरने पर बैठे रहे। सभासदों का कहना था कि पालिका चेयरमैन उनके ...