नई दिल्ली, अगस्त 25 -- स्मॉलकैप कंपनी श्री रेफ्रिजेरेशंस लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को तूफानी तेजी आई है। श्री रेफ्रिजेरेशंस के शेयर सोमवार को BSE में 18 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 213.20 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने दिन के कारोबार के दौरान 216.20 रुपये के हाई लेवल को भी छुआ और 52 हफ्ते का नया हाई बनाया। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल एक बड़ा ऑर्डर मिलने की वजह से आया है। श्री रेफ्रिजेरेशंस का आईपीओ इसी साल 25 जुलाई को खुला है और कंपनी के शेयर 1 अगस्त 2025 को बाजार में लिस्ट हुए हैं। कंपनी को मिले ऑर्डर के डीटेल्सश्री रेफ्रिजेरेशंस लिमिटेड को 5 फ्लीट सपोर्ट शिप्स से जुड़ी सप्लाई के लिए हिन्दुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड से ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर की वैल्यू 106.6 करोड़ रुपये है। श्री रेफ्रिजेरेशंस का मार्केट कैप सोमवार 25 अगस्...