हाजीपुर, जुलाई 18 -- हाजीपुर। निज संवाददाता बिहार सरकार द्वारा 125 यूनिट बिजली फ्री करने पर एनडीए समर्थक अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा के प्रति आभार व्यक्त किया। मिठाई बांटते हुए कहा कि बिहार के एक करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा फायदा पहुंचाया गया है। जदयू विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अधिवक्ता जितेन्द्र मिश्रा, भाजपा बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा अधिवक्ता हरेश कुमार सिंह ने सरकार के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर अधिवक्ता कृष्ण रंजन, अमित तिवारी, प्रणव कुशवाहा, दिलीप सिंह, विनय कुमार झा, शंभू शरण सिंह, विक्की कुमार, चंन्द्रमणी कुमार, विनय कुमार सिंह सहित काफी संख्या में उपस्थित लोगों ने हर्ष व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...