भागलपुर, अगस्त 21 -- बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर प्रत्येक महीने 125 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है। इससे लोगों में जहां खुशी है वहीं कुछ लोग इसी फ्री यूनिट के नाम पर ठगी का शिकार हो रहे हैं। साइबर ठग फ्री यूनिट को लेकर अलग अलग प्रकार के कॉल कर लोगों के खाते से पैसे उड़ा रहे हैं। भागलपुर समेत राज्य के अन्य जिलों में सैकड़ों घटनाएं हो चुकी हैं। आम दिनों की बात करें तो भागलपुर में बिजली को लेकर प्रत्येक महीने पांच से छह ठगी के मामले आते हैं पर पिछले तीन सप्ताह में ही दर्जन भर मामले सामने आ चुके हैं। पीड़ित ने इसको लेकर साइबर थाना में केस भी दर्ज कराया है। यह भी पढ़ें- बेटी की गिरफ्तारी का भय, एआई से सुनवाई रोने की आवाज; बिहार में साइबर ठगी पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि बिजली के फ्री यूनिट को लेकर कॉल करने वाले साइबर ठग शा...