फतेहपुर, जनवरी 11 -- फतेहपुर। जी राम जी योजना 100 दिन के बजाय 125 दिन रोजगार की गारंटी देगी। यदि किसी कारणवश 125 दिनों का रोजगार नहीं दिया गया तो भत्ता दिया जाएगा। योजना का नाम बदला है तो इसका काम भी बदला है, किसानों और मजदूरों के हितों को ध्यान में रखा गया है। भारत विकसित राष्ट्र बन रहा है। यह बातें भाजपा पार्टी कार्यालय में बातचीत के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री अजीत पाल ने कहीं। प्रभारी मंत्री अजीत पाल रविवार को कानून वयस्था को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। पार्टी कार्यालय पहुंचे और जी राम जी योजना (पूर्व में मनरेगा) को लेकर सरकार का पक्ष रखा। योजना की खूबियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने मनरेगा की जगह वीबी जी राम जी योजना लागू की है। इस कानून को लाने के पीछे सरकार की यह मंशा हर ...