मैनपुरी, दिसम्बर 27 -- किशनी। डीपीआरओ के निर्देश पर शुक्रवार को ग्राम पंचायत महोली शमशेरगंज में विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका मिशन ग्रामीण के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए विशेष ग्राम सभा की बैठक आयोजित की गई। ग्रामीणों से अपील की कि जो भी व्यक्ति इस योजना में कार्य करना चाहता है, वह रोजगार सेवक, ग्राम प्रधान या पंचायत कार्यालय से संपर्क कर जॉब कार्ड बनवाए। अध्यक्षता प्रधान बलराज सिंह यादव ने की। बैठक में ग्राम पंचायत अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि मनरेगा के स्थान पर अब विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका मिशन ग्रामीण (जी-राम-जी) अधिनियम 2025 के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर 125 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना में बेरोजगारी भत्ते का भी प्रावधान है, साथ ही समय पर मजदूरी का भुगतान और विलंब होने पर मुआवजा देने की व्यवस्था भी ...